India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Factory Fire: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि शहर के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फायरबॉल निर्माण फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के हुई। वहीं दुर्घटना स्थल से एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पूरा इलाका उस बड़े विस्फोट से जगमगा उठा। रात के समय आसमान में धुएं और कालिख का एक बड़ा बादल देखा गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

आग पर पाया गया काबू

फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने कहा कि हमने पास के फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां मंगवाईं और तब भी धमाके हो रहे थे। ऑपरेशन में करीब 24 दमकल गाड़ियां लगाई गई थीं। यह फैक्ट्री फायरबॉल बनाती है जो आग बुझाने वाले यंत्र की तरह काम करता है। फायर ऑफिसर ने बताया कि आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में कौशिक, अरुण, प्रशांत और राम अवध की मौत हो गई।

Maoist surrender: महाराष्ट्र में बड़ी कामयाबी, 41 लाख के इनामी माओवादी दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण -IndiaNews

जांच के लिए बनाई गई टीम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब फैक्ट्री के अंदर करीब 15 लोग मौजूद थे। इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात भर धमाके सुनाई देते रहे। पुलिस ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि कई किलो लोहे की चादरें इधर-उधर बिखर गईं और लाखों रुपये के पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ।

Bharat Biotech: भारत बायोटेक का बड़ा फैसला, कोविड वैक्सीन पेटेंट के सह-स्वामी के रूप में ICMR को किया शामिल -IndiaNews