India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram: गुरुग्राम उपायुक्त निशांत यादव ने गुरुग्राम झड़प को लेकर कहा कि गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं। हमने आज फ्लैग मार्च भी किया है। गुरुग्राम के सेक्टर 57 की मस्जिद में एक की मौत हुई है और सोहना में 5 वाहनों को आग लगाई गई और 2-3 दुकानों को नुकसान पहुंचा है..रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भेजी जा रही है और सरकार की तरफ से मुआवजे की भी घोषणा की गई है।
हरियाणा के कई हिस्सों सोमवार (31 जुलाई) से हिंसा का माहौल है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी लोगों के बीच झड़प देखने को मिला। गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी गई। बता दें नूंह में कल विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। ऐसे में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दोनों गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई थी। इस घटना में चार लोगों की जान चली गई थी और कम से कम 30 घायल हो गए थे।
हालात को देखते हुए हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज मामले को लेकर अपने बयान में कहा कि राज्य में शांति भंग करने का इरादा रखने वालों ने नूंह में हिंसा की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की भीड़ द्वारा कोशिश किए जाने के कारण भड़की हिंसा में नूंह में चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश