इंडिया न्यूज, ग्वालियर।
Gwalior Big Accident शनिवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहुत ही दुखद समाचार सामने आया है। जिसकी वीडियो देखकर आप काफी विचलित हो सकते हो, जी हां हम बात कर रहे हैं एक कचरा गाड़ी की जिसने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। ग्वालियर में 2 साल की बच्ची के ऊपर से उक्त गाड़ी गुजरी जिस कारण पल-भर में ही बच्ची की जान चली गई।
बता दें किए मध्यप्रदेश के शहरों में कूड़ा एकत्रित करने के लिए कचरा गाड़ियां लगाई हुई हैं। सुबह-सुबह इनकी आवाज सुनते ही बच्चे भी दौड़कर भागते हुए बाहर आते हैं। ग्वालियर में इसी कचरा गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही और सतर्कता की कमी से एक बच्ची की जान चली गई। मां की गोद में ही कुछ देर तड़पने के बाद मासूम की जान निकल गई।
दोनों पहिए सिर के ऊपर से गुजर गए (Gwalior Big Accident)
घटना कैलाश टॉकीज गंगवाल कोठी के पास की है जहां कचरा फेंकने आई मां के पीछे-पीछे अंशुल अग्रवाल की 2 वर्षीय बेटी कायु भी आ गई। ड्राइवर को साइड में खड़ी बच्ची दिखी नहीं और उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। बच्ची के ऊपर से पहला पहिया गुजरने के बाद दूसरा पहिया भी गुजर गया जिसके बाद बच्ची ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया।