Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग के संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी पर आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस केस की सुनवाई को लेकर एक पीठ का भी गठन किया जाएगा। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग को संरक्षित करने की समय सीमा को 12 नवंबर से बढ़ाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

आज 3 बजे सुप्रीम कोर्ट करेगी मामले की सुनवाई

आपको बता दें कि हिंदू पक्ष की तरफ से वकील विष्णु शंकर जैन ने इस मामले का उल्लेख करते हुए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष जल्द से जल्द याचिका पर सुनवाई की मांग की थी। शिवलिंग की सुरक्षा के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को दोपहर तीन बजे सुनवाई करेगा।

वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेश में ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जिस जगह पर शिवलिंग मिला है। उसे सुरक्षित रखा जाए। शीर्ष कोर्ट ने इसके अलावा ये भी आदेश दिया था कि इससे मुसलमानों के नमाज अदा करने का अधिकार बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होना चाहिए।

वाराणसी के जिला न्यायाधीश को SC ने दिया ये निर्देश

वाराणसी के जिला न्यायाधीश को शीर्ष अदालत ने ये निर्देश दिया था कि इस मामले को खारिज करने की मांग करने वाली ज्ञानवापी मस्जिद की अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति के आवेदन को लेकर फैसला करें। बता दें कि समिति ने यह कहा था कि ज्ञानवापी केस पूजा स्थल यानि की विशेष प्रावधान अधिनियम के अंतरगत दायर नहीं किया जा सकता है।

Also Read: Pune Fire: शिवरकर बस्ती में भीषण आग से हड़कंप, टीन से बने कई घर जलकर खाक