होम / Gyanvapi Case: "यह सर्वेक्षण ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना..", ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन

Gyanvapi Case: "यह सर्वेक्षण ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना..", ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन

Mudit Goswami • LAST UPDATED : July 30, 2023, 9:31 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन  ने कहा, “यह सर्वेक्षण ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जा सकता है, इस संबंध में 3 अगस्त को आदेश आएगा और हम उसका इंतजार कर रहे हैं…।”

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा। मंगवार को सुप्रीम कोर्ट के सजेशन पर मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रीट पिटीशन दाखिल की थी। जिसपर हाई कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा था। इससे पहले जिला जज के आदेश के बाद 23 जूलाई को ASI सर्वे की टीम ज्ञानवापी परिसर में जांच के लिए पहुंची। इसी बीच मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सु्प्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वक्षण में 26 जूलाई 5 बजे तक रोक लगा दी थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को राहत देते हुए वाराणसी कोर्ट के फैसले के हाई कोर्ट जाने की छूट दी।

क्या है मामला

उल्लेखनिय  है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर स्थित कथित शिवलिंग को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित कथित शिवलिंग की कार्बनडेटिंग करने की अनुमती दी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसे लेकर चल रहा विवाद यह है कि इसमें हिंदू पक्ष ने मांग की थी कि पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए और मुस्लिमों का प्रवेश ज्ञानवापी में बंद किया जाए। इससे पहले कोर्ट कमिश्वर अजय मिश्रा ने 6-7 मई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया था। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट की माने तो परिसर की दीवारों पर देवी-देवताओं की कलाकृति, कमल की कुछ कलाकृतियां और शेषनाग जैसी आकृति मिलने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें – Chirag Paswan: हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा – कोई शिकायत है तो वो गठबंधन के अंदर बात करें… 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.