India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनके बयान को प्रदेश की जनता गंभीरत से नहीं लेती। उनके बयानों से कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी का मूलचरित्र और हमलावरों के प्रति उनका समर्थन दर्शाता है।
बता दें कि उत्रर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में ज्ञानवापी मस्जिद पर अपनी बात रखी थी। जिस पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये मामला अभी विचााराधीन है। किसी भी जिम्मेदार नेता को, मुख्यमंत्री को, मामले के लंबित होने के दौरान ये बात नहीं रखनी चाहिए। ज्ञानवापी मस्जिद है, इसलिए ही ये मामला न्यायलय में गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो ये मामला अदालत में जाता ही नहीं। जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक ज्ञानवापी मस्जिद है। माननीय मुख्यमंत्री जी न्यायपालिका से बड़े नहीं हैं। थोडा इंतजार करना चाहिए। जब तक मामला लंबित है, सब कुछ उच्च न्यायालय के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए।
क्या कहा सीएम योगी अदित्यनाथ ने
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद पर पुछे गए सवाल के जवाब में सीएम Yogi Adityanath ने कहा, “मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे न त्रिशूल मस्जिद के अन्दर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं।”
दीवारें बोल रही
उन्होंने आगे कहा, “पूरी दीवारे चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो।”