सर्दियों के मौसम में बाल बहुत आधिक फ्रिजी हो जाते हैं, ऐसे में कई बार बाल उलझने लगते हैं और टूटने भी लग जाते हैं ऐसे में बालों की सेहत को तो नुकसान पहुंचता ही है, साथ ही उलझे हुए बालों को सुलझाना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बालों को सुलझा कर रखें किसी-किसी के बाल जरूरत से ज्‍यादा ही उलझ जाते हैं और फिर झड़ने की समस्‍या शुरू हो जाती है अगर आप चाहती हैं कि बाल कम उलझें और टूटें, तो इसके लिए आपको बालों को धोने से पहले और बाद में कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपना कर देखना चाहिए-
1.तेल लगाएं

बालों को वॉश करने से पहले आपको उनमें तेल से मालिश जरूर करनी चाहिए इस‍के लिए आपको नारियल का तेल इस्‍तेमाल करना चाहिए क्‍योंकि इससे बाल भी सुलझ जाते हैं और यह तेल बालों को वॉश करने पर जल्‍दी यह तेल निकल भी जाता है यह तेल लगाने से आपके बालों में थिकनेस भी आती है और फिर आपके बाल उलझते भी कम हैं।

2.बालों को धोने के बाद

बालों को धोने के बाद उन्‍हें कंडिशन जरूर करें इतना ही नहीं, आपको बालों को वॉश करने के बाद गीले ही बालों में सीरम का इस्‍तेमाल भी जरूर करना चाहिए इससे आपके बाल स्‍मूद भी हो जाते हैं और कॉम्‍ब करने पर वह टूटते भी नहीं हैं इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों के गीला होने पर उन्‍हें कॉम्‍ब न करें ऐसा करने वह कमजोर हो जाते हैं और टूटने लग जाते हैं।

3.बालों में हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल

अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा पतले हैं, तो आपको बालों में हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल कम करना चाहिए खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जब बाल बहुत अधिक ड्राई हो जाते हैं तब उन पर हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल करने पर वह और भी ज्‍यादा उलझ जाते हैं अगर आप हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल कर भी रही है तो हीट प्रोटेक्‍टर का इस्‍तेमाल जरूर करें।

4.बालों में गुलाब जल का इस्‍तेमाल

अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं, तो आपको गुलाब जल का इस्‍तेमाल करते हुए बालों में कॉम्‍ब करना चाहिए ऐसा करने पर बालों की ड्राईनेस कम होती है और बाल जल्‍दी सुलझ जाते हैं।