India News (इंडिया न्यूज़),Hajipur News: बिहार के वैशाली जिले का हाजीपुर का सदर अस्पताल देर रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। निक्की कुमारी नाम की 30 वर्षीय महिला को परिजनों ने देर रात सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और उसी वक्त सदर अस्पताल के कर्मचारी रवि रंजन कुमार उर्फ पिंटू सिंह ने बिना डॉक्टर की सलाह लिए हुए हाई बीपी का इंजेक्शन लगा दिया।

और किसी भी तरह की कोई बीपी की जांच नहीं की गई और इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत गंभीर हो गई उसी के बाद परिजनों ने उक्त कर्मचारी रवि रंजन उर्फ पिंटू सिंह को महिला की हालत बताई जिस पर कर्मचारी आग बबूला हो गया, और मरीज के परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी हरकत

उसी के बाद जब परिजनों ने आपत्ति जताई तो परिजनों के मां बहन और पति के साथ मारपीट करने लगा जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें रवि रंजन उर्फ पिंटू सिंह मरीज के परिजनों के ऊपर सटेचर फेंक कर मारता दिख रहा है उसके बाद जब अस्पताल में मौजूद लोगों ने भी जब विरोध जताया तब भाग खड़ा हुआ।

यह भी पढ़े-