इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Srinagar international airport) पर सोमवार को सेना के जवान के बैग से जिंदा हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान बैगेज स्क्रीनिंग स्टाफ को सेना के एक जवान के बैग में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade on Srinagar airport) बरामद हुआ।
ग्रेनेड मिलते ही स्क्रीनिंग स्टाफ ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवानों को मामले की जानकारी दी। जिस जवान के बैग से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है, वह मूल रूप से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर का रहने वाला है। जवान की पहचान बालाजी संपथ के तौर पर हुई है, जो छुट्टी पर घर जा रहा था। फिलहाल जांच चल रही है।
भारतीय सेना (Indian Army) के जवान बालाजी संपथ श्रीनगर से इंडिगो (indigo) की फ्लाइट के जरिए चेन्नई जा रहे थे। हैंड ग्रेनेड के बैग से बरामद होने के बाद सेना के जवान को पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है। भारतीय सेना ने इस घटना के सामने आने के बाद कहा कि जवान के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस की हिरासत में भेजा गया जवान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा (avantipora) इलाके में तैनात था। हाल ही में सेना से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर जा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 9.30 बजे सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (312M/KF90) बरामद हुआ। ये हैंड ग्रेनेड सामान की चेकिंग के दौरान सेना के सिपाही बालाजी संपथ के बैग से मिला। जवान वह इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जा रहा था। जवान को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी हुम्हामा को सौंप दिया गया है। पुलिस ने भी बैग से हैंड ग्रेनेड मिलने की पुष्टि कर दी है। जवान के अपने साथ हैंड ग्रेनेड ले जाने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
ये भी पढ़ें : जानिए Latest Weather Update जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…