All India Hindu Mahasabha: अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जाकर ठाकुर केशव देव के दर्शन के किए। इसके साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद शाही ईदगाह में 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा पाठ किए जाने का एलान किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यश्री चौधरी ने 6 दिसंबर को मंदिर परिसर में मौजूद शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प किया।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा कि ”हम अपने एलान पर अडिग हैं और हमने हिन्दू महासभा के तले अपनी सनातन सभ्यता का पुनरुद्धार करने का संकल्प लिया है। इसके बिना यह आजादी अधूरी है। हम तय समय पर हनुमान चालीसा पाठ कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वातावरण को पवित्र करेंगे और ऐसा कर हम हिन्दू समाज को भगवान कृष्ण का जन्म स्थल शुद्ध रूप में सौंपना चाहते हैं।”

हम पिछले वर्ष करना चाहते ये काम- चौधरी

इसके अलावा एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि ”हम पिछले वर्ष भी ऐसा करना चाहते थे मगर जिला प्रशासन ने अनुमति न देकर अड़ंगे लगाने का काम किया। इसीलिए हमने लड्डू गोपाल का जलाभिषेक स्थल मथुरा से बदलकर दिल्ली कर दिया और हमने यह काम तब दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया।” उन्होंने आगे कहा कि ”अब महासभा के माध्यम से हिन्दुओं में उम्मीद जगी है कि कम से कम हमारे ठाकुर जी को उसका जन्मस्थान तो मिले। सच तो यह है कि यह पूरा परिसर अंग्रेजों के जमाने में हमारे पूर्वजों, यानि हिन्दुओं ने नीलामी में खरीदा था। यहां दूसरे पक्ष का कुछ भी नहीं है। हम लोगों की आशाओं पर खरे उतरने के लिए हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं।”

Also Read: ‘केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ’…सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने

Also Read: 5 साल बाद दिल्ली में दर्ज हुई सबसे अधिक सर्दी, एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम