इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Hanuman Jayanti Shobhayatra : शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना के बाद वारदात स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। दो राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। अचानक भड़की इस हिंसा में पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन लाल मीणा (Madan Lal) समेत कई लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) (Delhi Police Commissioner and Special Commissioner (Law and Order)) से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक (Deependra Pathak) ने बताया कि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है। शांति व्यवस्था बहाल की गई है। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
उपद्रवी वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे और उनमें आग लगा दी। इस दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हालात को नियंत्रित करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर मदन लाल मीणा (Madan Lal Meena) भी घायल हो गए। उनके हाथ में गोली लगने की बात कही जा रही है। उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने कहा कि उत्तरी बाहरी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है। जहांगीरपुरी सहित अन्य संवदेनशील इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्हें मौके पर ही रहने का निर्देश दिया गया है। नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। हमलावर तलवार और दूसरे हथियार लहराने लगे। वाहनों में तोड़फोड़ के साथ ही उन्हें आग के हवाले करने लगे। जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां बांग्लादेश के मुसलमान रहते हैं।
उप्र में बरेली के धीमरी गांव में शुक्रवार रात भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार शाम को आरती के समय लोगों की प्रतिमा पर निगाह गई, तो हंगामा खड़ा हो गया।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाड जलालपुर गांव के पास हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। शोभायात्रा में साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी (Ashish Negi) भी घायल हो गए। उपद्रवियों ने एक दूध की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए दो वाहनों में भी आग लगा दी।
हरिद्वार जिले में घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। मौके पर करीब 800 ग्रामीण मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत (Yogendra Singh Rawat) का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरी स्थिति पर स्वयं नजर रखे हुए हैं।
दिल्ली में हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। खासकर एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पूरी मुस्तैदी बरतने के कड़े निर्देश हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न आयोजनों के दौरान पूरी मुस्तैदी बरतने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…