India News (इंडिया न्यूज), Happy New Year 2024: साल 2024 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। नए साल की दस्तक के साथ आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धी बनी रहे। नए साल के स्वागत में पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि सोमवार (1 जनवरी) को सुबह देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ – साथ कई बड़ें नेताओं ने इस खास मौके पर लोगों को उनके अच्छे दिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। PM नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को 2024 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए।
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी पूरे देश को साल 2024 के शानदार पल पर खास मैसेज पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा, “नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पीछे नहीं हैं। उन्होनें ने भीइस खास मौके पर देशवासियों और कांग्रेस के नेताओं व वर्कर्स को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अपने एक्स पर पोस्ट उन्होनें लिखा की, “इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे। यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें। अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
वहीं इस खास मौके पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी लोगों से अपील करते हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के हालात को लेकर एक्स पर लिखा, “जैसा कि हम नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि हमारे जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भर जाए। आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं। एक तरफ हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, जबकि उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है। दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं।”
यह भी पढ़ेंः-
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…