India News(इंडिया न्यूज), Harda Cracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग सौ लोगों के घायल होने की ख़बर है। पुलिस ने बताया कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पूरा शहर काले धुएं से घिर गया। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने सोश मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि”मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूँ। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपए की मदद राशि दी जाएगी।”
मिल रही जानकारी के मुताबिक आग लगने से आसपास के साठ घर जलकर खाक हो गए और तीन दर्जन से अधिक राहगीर विस्फोट की चपेट में आ गए। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। विस्फोट में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई।
हरदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कंचन ने कहा, ”मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। पूरा शहर काले धुएं से घिर गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियाँ बुलाई गई हैं।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…