इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टीम इंडिया के आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं हार्दिक जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर उनके पास से 5 करोड़ रुपए की 2 घड़ियां जब्त कर ली हैं।
जब कस्टम विभाग ने हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कस्टम विभाग के अनुसार, हार्दिक के पास इस घड़ी के बिल नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने अपने सामान में डिक्लेयर किया था। बताया गया है कि डिटेन की गई दोनों घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपए है।
वर्ल्ड कप में रहा निराशाजनक प्रदर्शन
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म दोनों से निराश किया था। पूरे टूनार्मेंट में उन्होंने केवल चार ओवरों की गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले सके। 5 में से 3 मैचों में उनकी बारी आई लेकिन उसमें भी पंड्या 34.50 की औसत के साथ सिर्फ 69 रन बनाए थे।
Read More : Who is Malala Yousafzai’s Husband कौन हैं मलाला यूसुफजई के पति, क्या करते हैं वो, जाने सबकुछ