India News UP (इंडिया न्यूज़),Hardoi: यूपी के हरदोई में प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिस में ट्रक ने बाइक में जोरदा टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार पिता पुत्र की मृत हो गई, 1 रिश्तेदार घायल हो गया। चालक ट्रक मौके पर छोड़ कर भाग गया। घायल को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। टड़ियावां थाना क्षेत्र के नारापुरवा मजरा अहिरोरी निवासी शैलेंद्र (25) दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। चाची की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पर वह रविवार को ही दिल्ली से घर आया था।
बाइक को जोरदार टक्कर मार दी
आपको बता दें कि सोमवार को वह अपने बेटे कार्तिक और समथरी निवासी ममेरे भाई सुशील के साथ बाइक से अपनी ससुराल बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के लोध गढ़ी गांव की और जा रहा था। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रतापनगर-संडीला मार्ग पर झरोइया के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को ओवरटेक करते हुए ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड्ड में चला गया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए
कार्तिक और शैलेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सुशील गंभीर रूप से घायल हुए। ग्रामीणों ने सुशील को पुलिस की सहायता से सीएचसी कोथावां भेजा। यहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने कहा कि ट्रक चालक की खोज की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
UP News: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी SP नेता की कार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर लौट रहे थे सभी