दिनेश डांगी, नई दिल्ली:
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक कड़े फैसले से अमरिन्द्र सिंह (Amrinder Singh) का विकेट गिर गया। लेकिन अमरिन्द्र सिंह को सीएम पद से इतना हटाना आसान नहीं था जितना अब दिख रहा है। पिछले एक साल से राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) इस काम को चुपचाप अंजाम देने में जुटे हुए थे। राहुल गांधी ने हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी जिसे हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने बखूबी अंजाम दिया।
राहुल गांधी ने ही हरीश चौधरी को पंजाब में चुनाव से पहले सहप्रभारी बनाकर भेजा था। हरीश चौधरी ने अथक मेहनत करते हुए पंजाब में कांग्रेस (Congress) को सत्ता दिलाने में अपना योगदान दिया। लिहाजा बाद में राहुल ने हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) को राजस्थान में केबिनेट मंत्री भी बनाया। पंजाब में जब आलाकमान को यह फीडबैक मिला की ड्रग्स और बेदबी जैसे मसलों को पूरा नहीं करने के चलते कैप्टन के खिलाफ वोटर्स में बेहद नाराजगी है। तो उन्होंने अपने खास हरीश चौधरी को यह काम सौंपा।
हरीश चौधरी ने तमाम विधायकों से संपर्क साधा और दिल्ली में उनसे मुलाकात करते रहे। हरीश चौधरी ने भी राहुल गांधी को सीएम बदलने की राय दी। लेकिन सोनिया गांधी ने अडंगा लगा दिया। लेकिन जब विधायकों ने खुली खिलाफत शुरू कर दी तो सोनिया गांधी को भी अपना मन बदलना पड़ा। इस तरह आलाकमान के फैसले को लागू करवाने में हरीश चौधरी का अहम रोल रहा। अमरिंदर की विदाई से पड़ौसी राज्य राजस्थान में भी इसका असर भविष्य की सियासत में देखने को मिलेगा। सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बाद हरीश चौधरी भी अब राजस्थान में एक नए पावर सेंटर के रुप में सामने आ सकते हैं।
राहुल गांधी के हरीश चौधरी को सीएम पद से हटाने के मिशन में जिम्मेदारी देने से उनका कद और वजूद बढ़ गया है। ऐसे में राजनीति के जानकार हरीश चौधरी का भविष्य उज्जवल मानकर चल रहे हैं। मारवाड़ से आने वाले हरीश चौधरी किसान समाज से आते हैं। ऐसे में मजबूत बैकग्राऊंड किसान वोट बैंक और राहुल से नजदीकियों के चलते हरीश चौधरी की फ्यूचर पॉलिटिक्स को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं खुद हरीश चौधरी ने अभी आगे बढ़कर संगठन में भी काम करने की इच्छा जताई है। ऐसे में चौधरी के पंजाब महासचिव बनने की प्रबल संभावना है।
Must Read:- ED ने आजम खान से जेल में की पूछताछ
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…