India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हरियाणा और उसके युवाओं, किसानों, बेटियों और संविधान के सम्मान को बचाने के लिए वोट दिया है। बीजेपी मान रही है कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है, इसीलिए उनका सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि कांग्रेस का सीएम कौन बनेगा? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सीएम अनिल विज को सीएम आवास पर आने का न्योता देंगे। साथ ही सीएम पद की शपथ किसे दिलाई जाएगी, इसका फैसला हाईकमान करेगा। हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी ने खट्टर की तस्वीर तक नहीं लगाई। बीजेपी ने जेजेपी, इनेलो, निर्दलीयों को मैदान में उतारा है, कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें जीत रही है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछली बार उन्होंने (भाजपा ने) हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन यह 40 पर ही रुक गया। आज वे 50 की बात कर रहे हैं, लेकिन देखना यह है कि इस बार वे किस स्तर पर रुकेंगे। यह संविधान बचाने का भी चुनाव है। हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि इनेलो, जेजेपी भाजपा की बी टीम है। साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं, ऐसे उम्मीदवारों को जनता नकार रही है।
HJP उम्मीदवार बलराज कुंडू पर मतदान के बीच हुआ हमला, वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री पर लगाया ये आरोप
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोगों के चेहरों पर बदलाव दिख रहा है, क्योंकि अब लोग थक चुके हैं। हरियाणा को क्रांति की जरूरत है। भाजपा के उम्मीदवार सबसे बड़े गुंडे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास विजन है तो आपको अच्छे नतीजे जरूर मिलेंगे। वहीं कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा है कि पार्टी 75 सीटों जीतेगी। बीजेपी में दलित, शोषित और पिछड़ा के लिए कोई जगह नहीं है।
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शांत होता हुआ नहीं दिख रहा…
Womens Pregnancy: समय के साथ मॉर्डन लाइफस्टाइल और एक बेहतर जिवन जिने की होड़ के…
Rahu Ketu Gochar 2025: 2025 में राहु और केतु के राशि परिवर्तन का प्रभाव खासकर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर तेज हो…
Reduce Constipation: दुनिया में अधिकतर लोगों को कब्ज से जुड़ी समस्या रहती है। कब्ज होने…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सुहावना रहने की…