India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जन सेवक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर हमला होने का मामला सामने आया है। वहीं आरोप है कि बूथ निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इससे उनके निजी सचिव भी घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, मदीना गांव में हुई मारपीट में बलराज कुंडू के कपड़े फट गए हैं और उनके निजी सचिव भी घायल हो गए हैं। इस हमले को लेकर बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी किया है।
हरियाणा जन सेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने उन पर यह हमला करवाया है। इस हमले में उनके और उनके पीए के कपड़े फट गए और उनके पीए को भी काफी चोटें आई हैं। खबरों के मुताबिक बलराज कुंडू मदीना में बूथ नंबर 134 का निरीक्षण करने गए थे। आरोप है कि पूर्व मंत्री आनंद दांगी चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं। इसके बावजूद वे अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ जबरदस्ती बूथ में घुस गए और बलराज कुंडू से मारपीट करने लगे।
बता दें कि, आनंद सिंह दांगी ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे मदीना गांव के बूथ पर निरीक्षण के लिए गए थे। वहां उन्होंने देखा कि एचजेपी प्रत्याशी बलराज कुंडू ईवीएम मशीन के पास खड़े थे। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने उन्हें वहां से हटने को कहा। आरोप है कि इस पर बलराज कुंडू ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसके बाद वे बूथ से वापस आ गए। उन्होंने कहा कि जब तक वे बूथ पर थे, तब तक उनके कपड़े नहीं फाड़े गए और न ही किसी ने उनके पीए के साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि बलराज कुंडू ने खुद ही अपने कपड़े फाड़े। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…
Horoscope 18 November 2024: सोमवार, 18 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…