India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Date Change: भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि को बदल दिया है। अब इसके लिए मतदान 1 अक्टूबर की जगह पर 5 अक्टूबर को होंगे। बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए ये निर्णय लिया गया है। वहीं इसके चुनाव परिणामों की तारीख में भी बदलाव किया गया है। अब हरियाणा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इसकी जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि “इससे बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।” 

चुनाव की तारीख में बदलाव के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र 

चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग फीसद कम होने की आशंका को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। चुनाव आयोग ने कहा कि राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमसे तिथि में बदलाव करने की मांग की थी।

उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को पड़ रहा है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे। जिससे वे 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे।

Himachal Economic Crisis: हिमाचल के आर्थिक संकट पर बीजेपी विधायक ने सुक्खू सरकार को घेरा, पाकिस्तान से कर दी तुलना

इस समाज का 11 विधानसभा क्षेत्रों में असर

बिश्नोई समाज की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में बिश्नोई बाहुल्य गांव हैं। इनका असर करीब 11 विधानसभा क्षेत्रों में है। जिनमें करीब डेढ़ लाख वोट है। इसमें आदमपुर, उकलाना, नलवा, हिसार, बरवाला, फतेहाबाद, टोहाना, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, लोहारू विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

Paralympics 2024: भारत की एक और बेटी ने गाड़ा पेरिस में झंड़ा, रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में जीता पदक