India News (इंडिया न्यूज),(कनिका कटियार),Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी यात्रा की शुरुवात हरियाणा के अंबाला से की है दलित वोट में सेंध लगाने और वोट बैंक को अपनी तरफ़ करने के लिए कांग्रेस ने यात्रा की रणनीति को अपनाया है। दरसल हरियाणा विधानसभा में बीजेपी ने जाट बनाम नॉन जाट का मुद्दा उठा कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश में जुटी है वहीं बीजेपी की ओर से जनता के बीच में यह संदेश और नैरेटिव दिया जा रहा है की वोट कांग्रेस को नहीं हुड्डा ( जाट नेता) को जाएगा।इसी नैरेटिव को कांग्रेस तोड़ना चाहती है इसलिए राहुल गांधी की यात्रा निकालने की तैयारी की गई और अब यात्रा निकाली जा रही है।
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के रणतिकार सुनील कानूगोलू की टीम ने राहुल गांधी को इस बात की रिपोर्ट दी थी की बीजेपी सेलजा- हुड्डा के अंतर्कलह का फ़ायदा उठा रही है और दलितों के बीच जाट समर्थक होने का संदेश फैला रही है।राहुल गांधी को रिपोर्ट मिलने के बाद राहुल की टीम ने यह रणनीति बनाई की आख़िरी के तीन दिन में यात्रा कर दलित वोट को बिखरने से बचाया जाए। राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार की शुरुवात भी करनाल की असंध सीट से की थी जो की सेलजा कैम्प के उम्मीदवार के लिए की गई थी जिसमे एक जुटता का
राहुल गांधी ने अपनी हरियाणा विजय यात्रा की शुरुवात भी अंबाला से की जो की कुमारी सेलजा का गढ़ माना जाता है, यात्रा के पहले दिन चुनावी सभा में कुमारी सेलजा और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक मंच पर एक साथ मौजूद रहे। वही मंच से हुड्डा -सेलजा एक हाथ मिला कर राहुल गांधी ने एकजुटता का संदेश एक बार फिर दिया।
दरसल बीजेपी के नैरेटिव को तोड़ने के लिए चुनावी प्रचार के आख़िरी हफ़्ते कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा ज़रिए जातिय समीकरण को साधने और बैलेंस करने की कोशिश में लगी है।
आज अंबाला में राहुल गांधी ने किसान, पहलवान और जवान का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने एक फिर आज जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया ताकि दलित वोट बैंक को साधा जाए और बीजेपी के नैरेटिव को तोड़ा जा सके। मंच पर राहुल गांध ने कुमारी सेलजा और भूपेन्द्र हुड्डा का हाथ मिला कर एकजुटता की तस्वीर दी।राहुल ने रैली में कहा बीजेपी ने हरियाणा को धोखा दिया है और यहां की जनता के साथ अन्याय किया है।लेकिन अब हरियाणा इस अन्याय का हिसाब करने करेगा और कांग्रेस को जिताएगा।
पहले दिन राहुल गांधी की यात्रा अंबाला से शुरुवात की और समापन युध की भूमि कुरुक्षेत्र तक आयोजित की गई। दूसरे दिन राहुल गांधी की यात्रा बहादुरगढ़ से शुरू की जाएगी और समापन गोहानी में किया जाएगा इस दौरान 14 विधानसभा से निकालेंगे यात्रा।
तीसरे दिन यात्रा अपने आख़िरी चुनावी प्रचार के लिए दक्षिण हरियाणा से यात्रा निकालेंगे। कांग्रेस यात्रा के ज़रिए हरियाणा में तमाम जाति समीकरण और जिताऊ सीटो पर फोकस कर अपनी जीत को मज़बूत करना चाहती है।
Mahabharat story: महाभारत में कौरवों और पांडवों से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं, जो आज…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: कानपुर पुलिस लगातार अलग-अलग स्तरों पर साइबर अपराधों की जांच…
India News (इंडिया न्यूज़),New Arrangements In The New Year In MP: मध्य प्रदेश में 1…
गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दाहेज इलाके में एक GFL…
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मंगलवार…