India News (इंडिया न्यूज़), CM Manohar Lal Khattar, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा एलान किया है। बीते दिन शुक्रवार को पानी के बकाया बिल पर लगने वाले जुर्माने और ब्याज को सीएम खट्टर ने माफ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को इस फैसले के बाद सिर्फ बकाया बिल राशि ही चुकानी होगी। उसे भी उपभोक्ता किस्तों में चुका सकते हैं। महेन्द्रगढ़ जिले में आयोजित ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कई वर्षों से काफी उपभोक्ताओं के पानी बिल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHI) विभाग के पास लंबित पड़े हुए हैं। विभाग ने इन उपभोक्ताओं पर 15,000 रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक के जुर्माने और ब्याज लगाए थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम खट्टर ने कहा, “यह मामला हमारे समक्ष उठाए जाने के बाद हमने लंबित बिल बकाये पर लगे जुर्माने और ब्याज को हटाने का फैसला किया है। राज्य सरकार जन संवाद कार्यक्रमों के जरिए लोगों से सीधा संपर्क कायम कर रही है। साथ ही उनकी शिकायतों पर कदम भी उठाए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य के लोगों का पानी का बिल कितने ही सालों का बकाया हो अब उन्हें सिर्फ पानी का बिल ही चुकाना होगा। वहीं अगर 15 सालों का हिसाब लगाया जाए तो निर्धारित दरों के मुताबिक अब अनुसूचित जाति के नागरिकों को कम से कम 3800 रुपये तथा सामान्य श्रेणी के नागरिकों को अधिकतम 7600 रुपए का भुगतान करना है। जिसमें भी अब एक छूट ये दी गई है कि अगर कोई भी एक साथ ये भुगतान नहीं कर सकता तो फिर वह किस्तों में भुगतान कर सकता है।
इसके अलावा एक गांव से दूसरे गांवों और शहरों में पढ़ने जाने वाली लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा परिवहन की बसों का प्रबंध करने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में अगर हरियाणा राज्य परिवहन की व्यवस्था नहीं होगी तो फिर उनके लिए उसी गांव के किसी प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करवाई जाएगी।
Also Read:
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अगर खा लिए ये 5 फूड्स, तो नहीं पड़ेगी एक…
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…