देश

हरियाणा में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कितने जाट, मुस्लिम, गुर्जर और महिला को मिला टिकट?

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उम्मदीवारों की पहली सूची में कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों को उतारा है। इन 31 उम्मीदवारों में कांग्रेस ने तीन मुस्लिम नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने हरियाणा की नूंह सीट से आफताब अहमद, फिरोज़पुर झिरका सीट से मामन खान और पुन्हाना विधानसभा सीट से मोहम्मद इलियास को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की पहली सूची को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने सभी समुदायों को टिकट में हिस्सेदारी दी है। कौन चुनाव जीतेगा और कौन हारेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

5 महिलाओं को मिला टिकट

जेजेपी से दल बदल करने वाले रामकरण काला को शाहाबाद से प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंडा को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है। शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। इसके अलावा और 4 महिलाओं को इस सूची में जगह मिली है। जो चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमाएगी। नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढ़ौरा से रेनू बाला, कलानौर से शकुंतला खटक और झज्जर से गीता भुक्कल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जो अपनी-अपनी सीटों पर अपना किस्मत आजमाएगी। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, विनेश फोगाट को इस सीट से मिली टिकट

जाटों को 9 तो गुर्जरों को मिले 3 टिकट

लाडवा से मेवा सिंह, गोहाना से जगबीर मलिक, बेरी से रघुवीर कादियान, बड़ौदा से इंदु नरवाल, जुलाना से विनेश फोगाट, सफीदों से सुभाष गांगुली, डबवाली से अमित सिहाग, किलोई संपला से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बहादुरगढ़ से राजेंद्र जून को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा अगर हम ब्राह्मण समुदाय की बात करें तो ब्राह्मण समुदाय के कुलदीप शर्मा को बदली और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अगर हम गुर्जर समुदाय की बात करें तो गुर्जर समुदाय के प्रदीप चौधरी को कालका से, शैली चौधरी को नारायणगढ़ से और धर्म सिंह छोकर को समालखा से प्रत्याशी बनाया गया है। रोहतक से पंजाबी समुदाय के बीवी बत्रा, असंद से सिख समुदाय के शमशेर सिंह और रादौर से बिशनलाल सैनी चुनाव लड़ेंगे।

यादव समुदाय से राव दान सिंह महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी से लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजी राव चुनाव लड़ेंगे। सिख जाट के तौर पर असंध से शमशेर सिंह जोगी चुनावी अखाड़े में उतरेंगे। साढ़ौरा से रेनू बाला, शाहाबाद से रामकरण काला, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, खरखोदा से जयवीर वाल्मीकि, कलावाली से शीशपाल सिंह, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल, होडल से उदयभान (प्रदेश अध्यक्ष) और सोनीपत (अनरिजर्व्ड) से सुरेंद्र पवार को टिकट मिला है। 

कौन है Manju Hooda? जिसके पिता DSP और पति है गैंगस्टर, हरियाणा से BJP की मिली सीट

 

Sohail Rahman

पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत इंशॉट्स से की थी, जहां करीब 5 साल काम किया।अब इंडिया न्यूज में कंटेंट राइटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं। यहां राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, हेल्थ और विदेश की खबरों को लिखता हूं।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago