India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Human Trafficking: 11 साल ये वो उम्र है जब बच्चे सिर्फ खाना – खेलना और स्कूल जाना करते हैं। लेकिन जयपुर थाने में पहुंची 14 साल की नाबालिग की आपबीती आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। जुल्मो सितम और इंसानियत को तार-तार करने वाली अपनी आपबीती के साथ जब 14 साल की पीड़िता अपने दो माह के बच्चे को लेकर जब जयपुर के पुलिस स्टेशन पहुंची तो कहानी सुन पुलिस वालों की भी आंखे फटी की फटी रह गई। चलिए रुह कंपा देने वाली इस मासूम कहानी जानते हैं।
खेलने कूदने की उम्र होती 11 साल लेकिन पीड़िता को उसकी मौसी जिसे मां के बराबर माना जाता है उसकी जिंदगी को जहन्नुम बनाने के लिए दो लोगों के हाथों सौदा कर दिया। उसके बाद दरिंदे उसके शरीर के कतरे- कतरे को हर दिन नोचते रहे। फिर केवल 12 साल की उम्र में मासूम गर्भवती हो गई फिर एक बच्चे को जन्म दिया। तकलीफ का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा ये चलता रहा। जिसका परिणाम ये हुआ कि 14 साल की उम्र में ही वो दोबारा गर्भवती हुई। फिर एक और बच्चे को जन्म दिया। लेकिन कहते हैं कि एक ना एक दिन बुराई के खिलाफ बगावत की आग जरूर उठती है अपराध और अपराध को जलाने के लिए। कुछ ऐसा ही हुआ जब दर्द की इंतेहा हो गई तो बच्ची ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी उन दरिंदों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
14 साल की लड़की बच्चे के साथ जयपुर थाने पहुंची। पुलिस वालों के होश उड़ गए। इतनी कम उम्र की बच्ची ने किसी एक नहीं बल्कि जुर्म एक श्रृंखला का खुलासा कर दिया था। जिसकी शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। तीन साल कैद में रहते हुए बच्ची ने अपने पहले बच्चे को 12 साल की उम्र में जन्म दिया। जिसे वो हरियाणा में उस शख्स के परिवार के साथ घर आई।
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में लड़की की मौसी सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बधवाना गांव का रहने वाला है आरोपी संदीप यादव और सतवीर यादव। जिसने तीन साल पहले उस लड़की को उसकी मौसी से 2 लाख रुपये में सौदा कर घऱ लाया था। थक हार कर लड़की भागने में सफल रही। पुलिस के अनुसार लड़की मुरलीपुरा में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। झगड़े के बाद उसे नीमराणा में अपनी मौसी के पास भेजा गया था।
Harbhajan Singh: पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर के सवाल पर भड़क उठे हरभजन सिंह, जानें क्या थी वजह
परिवार ने लड़की को मौसी के पास देखभाल के लिए भेजा था। लेकिन उस बच्ची को क्या पता था कि दर्द उसका पहले से ही इंतजार कर रही है। जिस मौसी को वो मां समझ रही थी वो एक नंबर की हैवान निकली। देखभाल करने के बजाय लालची मौसी ने तो उसका सौदा ही कर दिया। लालच में आकर मौसी ने हरियाणा के एक परिवार को दो लाख में बेच दिया। किसी तरह बच्ची दरिंदो के चंगुल से बाहर निकल पाई। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने संदीप को अंबाला की एक सीमेंट फैक्ट्री से वहीं पिता सतवीर को हरियाणा के चरखी दादरी के बधवाना गांव से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ;
-BNS (पूर्व में आईपीसी) – की धारा 376(2)(एन) (लिव-इन रिलेशनशिप में बलात्कार)
–BNS (पूर्व में आईपीसी) – 376एबी (12 साल से कम उम्र की महिला से बलात्कार) के साथ-साथ अपहरण, आपराधिक धमकी
–तस्करी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) – की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है
लड़की को बेचने वाली उसकी मौसी को पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के बहरोड़ कस्बे से अरेस्ट किया है।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.