India News (इंडिया न्यूज), Haryana and Jammu Kashmir Elections: हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी ने बड़े-छोटे नेताओं के लिए शर्तें साफ कर दी हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर देश में काफी सरगर्मियां हैं और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों में घमासान भी मचा हुआ है। सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में इससे जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। इन राज्यों में टिकट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी ने कड़ा रुख अपनाया है।
‘सिफारिश के आधार पर उसको टिकट नहीं दिया जाएगा’
राहुल गांधी ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, सिर्फ उसकी सिफारिश के आधार पर उसको टिकट नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि पार्टी के किसी मजबूत कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए, भले ही कोई बड़ा नेता उसका नाम न ले। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले नेता को सिर्फ इस आधार पर टिकट नहीं दिया जाना चाहिए कि वह जीत सकता है और उसके पास संसाधन हैं, अगर पार्टी के किसी नेता के जीतने की संभावना है तो उसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
कोलकाता हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, प्रिंसिपल और आरोपी की थी मिली भगत !
बड़े नेताओं के लिए भी शर्तें लागू
राहुल गांधी ने यह भी साफ किया कि किसी नेता को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि वह बड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का नेता बड़ा है और जीत सकता है लेकिन अगर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार, गंभीर मामले, महिलाओं या दलितों के खिलाफ गंभीर अपराध की श्रेणी में कोई मामला दर्ज है तो उसे टिकट नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पार्टी एक सर्वे भी करा रही है, इसलिए हम आपकी जांच से मिले नामों और सर्वे में आए नामों का मिलान भी करेंगे।’
इस दिन होगा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। जहां मतदान 1 अक्टूबर और मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
Jammu and Kashmir के पुंछ में महसूस किए गए तेज Earthquake के झटके, 4.9 रही तीव्रता