India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। आगामी 28 अगस्त को नूंह शहर में दोबारा बृजमंडल शोभायात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए जाने पर जोर दिया और सभी को ड्यूटी में उपस्थित रहने को कहा है।
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि 28 अगस्त को नूंह में फिर से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हमने यात्रा के आयोजन से इनकार कर दिया है। फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे। हमने धारा 144 लगा दी है।”
वहीं नूंह में विश्व हिंदु परिषद की यात्रा को लेकर डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि धार्मिक रैली के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती… प्रशासन आगे आकर धार्मिक रैली के लिए समर्थन देता है। बता दें कि हरियाणा के पलवल के पौडरी गांव में 13 अगस्त को हिंदू सर्व जातीय महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस दौरान हिंदू संगठन में बृजमंडल यात्रा फिर से निकालने की बात कही थी।
31 जूलाई को हरियाणा के नूंह में धर्मिक यात्रा के दौरान संप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई। इस घटना में 2 होम गार्ड समेत 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और कई गाड़ियां जल के राख हो गई। घटना के बाद नूंह समेत आस पास के चार जिलों में धारा 144 लागू करते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया। वहीं हिंसा के बाद नूंह में अब तक इटरनेट सुविधा वाधित है।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…