इंडिया न्यूज, हरियाणा न्यूज। हरियाणा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेडल तालिका में अभी तक सबसे आगे चल रहा है और आज शाम पांच बजे तक हरियाणा को 96 पदक हासिल हुए हैं, जिनमें 33 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 कांस्य पदक शामिल हैं। वीरवार सायं पांच बजे तक हरियाणा के खिलाडियों ने एथलेटिक्स में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा पांच कांस्य पदक के साथ कुल 14 पदक लिए हैं। बैडमिंटन में एक गोल्ड तथा एक कांस्य पदक हरियाणा के खिलाडियों की झोली में आया है।

साइकिलिंग में 2, गतका में 1, कबड्डी में भी 1 गोल्ड मैडल मिला

साइकिलिंग में दो गोल्ड और 6 कांस्य पदक राज्य के खिलाडियों ने प्राप्त किए हैं जबकि गतका में एक गोल्ड व 3 सिल्वर पदक राज्य के खिलाडियों ने लिए हैं। ऐेसे ही, जिम्नास्टिक में एक कांस्य, कबड्डी में एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक हरियाणा के खिलाडियों ने लिया है।

सूटिंग में 3, तैराकी में 1, वेट लिफ्टिंग में 4 गोल्ड मैडल मिले

इसी प्रकार, सूटिंग में तीन गोल्ड, दो सिल्वर तथा दो कांस्य पदक राज्य के खिलाडियों को मिले हैं। इधर, हरियाणा ने खिलाडियों ने तैराकी में एक गोल्ड और थांग-ता में एक सिल्वर व तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं।

वालीबाल में दो सिल्वर तथा वेट लिफ्टिंग में चार गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक हरियाणा के खिलाडियों ने प्राप्त किया है। इसी प्रकार, हरियाणा को कुश्ती में 16 गोल्ड, 10 सिल्वर व 12 कांस्य तथा योगासन में एक गोल्ड व पांच कांस्य पदक मिले हैं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस को विधायकों द्वारा वोट रद्द करने का डर, विधायकों को कसमें तक खिलवाई

ये भी पढ़े : PUBG मर्डर केस, मैं मार डालूंगा, मुझे बहुत गुस्सा आता है, पिता ने सुनाई हत्यारोपी बेटे की कहानी, कहा बहुत समझाया था

ये भी पढ़े : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट व टीकाकरण के निर्देश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !