India News (इंडिया न्यूज), Haryana police Encounter: दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट हत्याकांड में शामिल एक व्यक्ति उन तीन बदमाशों में शामिल था। जिन्हें शुक्रवार (12 जुलाई) को सोनीपत में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मार गिराया। इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह हरियाणा में व्यापारियों से लाखों रुपये की उगाही कर रहा था। संयुक्त बल ने मुठभेड़ स्थल से पांच पिस्तौल बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों बदमाशों के ठिकाने का सुराग देने वाली सूचना देने पर कई लाख रुपये का इनाम रखा था।
बता दें कि, बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी में एक महिला भी शामिल थी। उसने कथित तौर पर 26 वर्षीय अमन जून को हनीट्रैप में फंसाया था। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने गिरोह के सदस्यों के बीच लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनु गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी सहयोगी है। वह अमन जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर लाने के लिए बिछाए गए जाल का हिस्सा थी। फास्ट फूड आउटलेट के अंदर अमन जून पर तीन अलग-अलग मेक की 38 गोलियां चलाई गईं। सुरक्षा कैमरे की फुटेज में, जब बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, तब अनु अमन के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही थी।
बता दें कि, अमन का शव बिलिंग काउंटर के पीछे मिला, जिससे संकेत मिलता है कि जब हत्यारों ने गोलियां चलाईं, तो उसने भागने की कोशिश की। हिमांशु भाऊ, जिसके अभी पुर्तगाल में होने का संदेह है। उसने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी, इसे बदला लेने वाली हत्या कहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिमांशु भाऊ, जिसका गिरोह दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय है, जबरन वसूली के लिए कुख्यात है। भाऊ, एक असामाजिक तत्व है।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…