इंडिया न्यूज, Haryana News : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी बिहार से चलकर अब ये यूपी, हरियाणा और हिमाचल समेत कई राज्यों तक पहुंच चुकी है। अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र द्वारा सुसाइड कर लिया गया। इधर, पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं।
छात्र कर रहा था दो साल से सेना भर्ती की तैयारी
बता दें कि आज रोहतक में जिस युवक ने सुसाइड किया है उस युवक का नाम सचिन था और उसने पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का नाम सचिन था। बता दें कि मृतक युवक जींद के लिजवाना गांव का रहने वाला था और सरकार द्वारा निकाली अग्निपथ योजना से काफी हताश था।