India News (इंडिया न्यूज), Haryana School Blast: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने स्कूल में बेहद खतरनाक हरकत की। बच्चों ने अपनी साइन टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा बम रख दिया। इस दौरान महिला टीचर बाल-बाल घायल होने से बच गई। अब शिक्षा विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है। दरअसल, यह मामला हरियाणा के भिवानी जिले के बोपारा गांव का है। यहां पांच दिन पहले शनिवार को 12वीं की क्लास चल रही थी। इस दौरान बच्चों ने मैडम की कुर्सी के नीचे बम रख दिया। इस पटाखे जैसे बम के फटने से मैडम बाल-बाल बच गईं।
बता दें कि, आरोप है कि एक बच्चे ने कुर्सी के नीचे बम फिट कर दिया, जबकि दूसरे ने रिमोट से बटन दबाकर बम फोड़ दिया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि घटना वाले दिन ही उन्होंने बीओ को मौके पर भेजा था और प्रिंसिपल से भी जवाब मांगा था। उन्होंने बताया कि वे खुद स्कूल गए थे और बुधवार को पूरी क्लास और गांव की पंचायत को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि क्लास के 15 बच्चों में से 13 बच्चे इस घटना में शामिल थे। एक बच्चे ने बम बनाया था और एक ने कुर्सी के नीचे रखा था और एक बच्चे ने रिमोट से बटन दबाया था।
नरेश मेहता ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने की बात भी हुई थी। लेकिन परिजनों ने माफी मांग ली है और लिखित में भी दिया है। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन पूरी क्लास के 13 बच्चे आए थे और सभी ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं महिला टीचर ने भी बच्चों को माफ कर दिया। नरेश मेहता ने बताया कि अगर ये बच्चे मॉडल बनाकर पेश करते तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन अब चेतावनी देकर इस मामले को निपटा दिया गया है। इन बच्चों ने यह सब यूट्यूब से सीखा था। गौरतलब है कि बम विस्फोट के बाद कुर्सी के नीचे एक छेद हो गया था, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्लालियर से हैरान करने वाली घटना सामने…
Trending News: अमेरिका की एक पूर्व शिक्षिका आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने बच्चों के साथ…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Air Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब…
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News:इंदौर के विजय नगर में हुआ यह रोड हादसा काफी…