इंडिया न्यूज, गुरुग्राम, (Haryana STF )। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने विधायकों को जान से मारने की धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के तार सीमापार से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक सतीश बालन ने गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित एसटीएफ के मुख्यालय में मीडिया को बताया कि राज्य के चार विधायकों को कई फोन नंबरों से 24 से 28 जून तक ऐसे कॉल आए थे, जो पश्चिमी एशियाई देशों से थे और पाकिस्तान से संचालित थे। आईजी ने बताया कि पंजाब के कुछ पूर्व विधायकों को भी इन नंबरों से ऐसे ही धमकी भरे कॉल आए थे। फोन करने वाले उनसे मुंबई के लहजे और पंजाबी में बात की थी।
उन्होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्य दुलेश आलम (बिहार) और बदरे आलम ( उत्तर प्रदेश ) को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बाकी के चार अन्य अमित यादव, सादिक अनवर, सनोज कुमार, काश आलम हैं। इन्हें बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। सतीश बालन ने बताया कि आरोपियों के पास से 55 एटीएम कार्ड, 24 मोबाइल फोन, 56 सिम कार्ड, 22 पासबुक और चेक बुक, 3.97 लाख रुपये, एक एसयूवी, तीन डायरियां और एक रजिस्टर बरामद की गई है।
आईजी ने बताया कि विधायकों को जान से मारने की धमकी देने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसके बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने इन सारे मामलों को एसटीएफ को सौंप दिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ अपनी रणनीति बनाई और एसटीएफ के कर्मी जानबूझकर गिरोह के निशाने पर आए, जिसके बाद उन्हें भी ऐसे ही धमकी भरे कॉल आने लगे।
बालन ने बताया कि फोन करने वाले लोगों द्वारा मांगी गई रंगदारी देने की आड़ में पुलिस टीम ने उनके बैंक खातों की जानकारियां हासिल की। इसके बाद मुंबई और मुजफ्फरपुर में छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एसटीएफ को 10 पाकिस्तानी निवासियों के बारे में भी पता चला है। जिनके जरिए धमकी और वसूली के कॉल आए थे।
आईजी ने कहा कि ये आरोपी किसी आपराधिक गिरोह या आतंकवादी संगठन के नहीं हैं। ये बहुत शातिर अपराधियों का गिरोह है, जो पेशेवर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और पाकिस्तान, पश्चिम एशिया तथा भारत में इनके सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि इन देशों में बैठै लोग पीड़ितों को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एंट्री दिलाने की आड़ में लुभाते हैं या कहते हैं कि उनकी लॉटरी निकली है या उनसे वसूली मांगते हैं तथा दुलेश या अमित द्वारा दी गई खाता संख्या में उन्हें पैसा डालने के लिए कहते थे। बालन ने बताया कि इसके बाद दोनों एटीएम के जरिए पैसे निकालते या भारतीय खातों से अपने पाकिस्तानी गिरोह के सदस्यों के खातों में पैसे भेज देते थे।
ये भी पढ़े : पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान
ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी
ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे
ये भी पढ़े : उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…