India News(इंडिया न्यूज), Supreme Court on Nameplate Controversy: फिलहाल देश में एक ही मुद्दा बहुत ज्यादा चर्चे में है और वो है नेमप्लेट ऑर्डर। यूपी सरकार ने आदेश जारी किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जितनी भी दुकानें लगी है उनके मालिक अपने दुकान के बाहर अपना नाम लगाए। इस आदेश को विपक्षी दलों ने सांप्रदायिक कानून बताया है और मुस्लिम धर्म के खिलाफ बताया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख दिखाया है और यूपी सरकार के आदेश पर रोक लगाई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
रिटायरमेंट Age बढ़ाने पर क्यों अड़ा चीन? गिरती अर्थव्यवस्था से क्या है इसका सीधा कनेक्शन
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों के निर्देशों पर रोक लगा दी, जिसके तहत कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को अपनी दुकानों के बाहर अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हमने 22 जुलाई के अपने आदेश में जो कुछ भी कहने की जरूरत थी, वह कह दिया है। हम किसी को भी नाम प्रकट करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।” अगली सुनवाई की तारीख 5 अगस्त तक रोक आदेश प्रभावी रहेगा। इससे पहले आज उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं का विरोध करते हुए शीर्ष अदालत में हलफनामा दायर किया है।
हलफनामे में कहा गया है कि यह निर्देश कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया था। 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों के निर्देशों पर अंतरिम रोक लगा दी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, “यह ध्यान देने योग्य है कि निर्देशों के पीछे का उद्देश्य पारदर्शिता और उपभोक्ता/कांवड़ियों की यात्रा के दौरान उनके द्वारा खाए जाने वाले भोजन के बारे में सूचित विकल्प उपलब्ध कराना है, जिसमें उनकी धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखा गया है, ताकि वे गलती से भी अपनी आस्था से विमुख न हो जाएं।”
‘सत्य के सामने आतंक की हार हुई’ द्रास से गरजे पीएम मोदी, आतंकियों को दिए कड़े संदेश
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…