India News(इंडिया न्यूज), Hathras Satsang First Video : यूपी के हाथरस में एक सत्संग के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस भगदड़ की वजह से 121 लोगों की जान चली गई है। ये सत्संग नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) का था, जिसमें परमिट लिमिट से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबा के सेवादारों ने श्रद्धालुओं को धक्का दिया था, जहां से भगदड़ शुरु हुई। वहीं, अब इस संत्संग का पहला वीडियो सामने आने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में श्रद्धालुओं की भीड़ से यूनिफॉर्म में सेवादार तक नजर आ रहे हैं।
हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। जिसके नजारा हाल ही में सामने आए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर हाथरस सत्संग में भगदड़ से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मीलों तक सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में भक्तों के अलावा बाबा के सेवादार भी नजर आ रहे हैं। सेवादारों ने सफेद रंग की यूनिफॉम पहनी हुई है और हाथ में लाठी लेकर खड़े हैं। इसके अलावा वीडियो में जगह-जगह बाबा के पंडाल लगे नजर आ रहे हैं। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 6 लोग गिरफ्तार, भोले बाबा की तलाश जारी
इस वीडियो से साफ जाहिर है कि नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में कितनी भीड़ मौजूद थी लेकिन उन्हें नियत्रित करने के लिए बाबा के सेवादारों की संख्या काफी कम थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां मौजूद प्रत्यदर्शी ने बताया कि जहां बाबा का दरबार लगा था, वहां चारों तरफ खेत थे और मिट्टी काफी गीली थी। भगदड़ के दौरान कई लोग कीचड़ और दलदल में फंस गए थे। यहां बाबा ने अपनी कमांडो टीम लगा रखी थी, जो किसी को फोटो-वीडियो नहीं लेने दे रहे थे।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…