India News (इंडिया न्यूज), Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को भगदड़ मचने से 122 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बता दें यह भगदड़ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची थी। भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए थे। जिसके बाद से मामले को लेकर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
नारायण साकार ने कहा कि हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 फर्जी बाबाओं को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। सभी 13 अखाड़ों ने इस पर सहमति जताई है। अखाड़ा परिषद 18 जुलाई को कुंभ मेला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में इसका प्रस्ताव रखेगी।
मेला अधिकारी से इन फर्जी स्वयंभू बाबाओं को मेले में बसने के लिए जमीन और सुविधाएं न दी जाने के लिए कहा जाएगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के की माने तो अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची तैयार की है।
ऐसे फर्जी बाबाओं को महाकुंभ में अपनी दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। इस संबंध में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई है कि फर्जी बाबाओं की सूची जारी की जाए। हम मेला प्रशासन के समक्ष मांग रखेंगे कि ऐसे फर्जी बाबाओं को महाकुंभ में बसने के लिए जमीन और शिविर की सुविधा न दी जाए।
दरअसल, मेला प्रशासन ने कुंभ में बसाए जाने वाले धार्मिक संस्थानों और महामंडलेश्वरों का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। संतों के आवेदन भी आने शुरू हो गए हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी अगले महीने खुल जाएगा। हाथरस की घटना के बाद धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले बाबाओं के खिलाफ अखाड़ा परिषद भी सक्रिय हो गई है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि खुद को त्रिकालदर्शी, भगवान, परम ब्रह्म और दैवीय अवतार बताकर जनता को ठगने वाले बाबाओं को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। इनमें नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, सेक्स सीडी कांड में फंसने के बाद दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में अलग देश बनाने का दावा करने वाले स्वामी नित्यानंद, बाबा राम रहीम समेत 20 से ज्यादा बाबा शामिल हैं।
अखाड़ा परिषद की मानेतो संतों को जनहित और दान-पुण्य के जरिए समाज में संस्कार और मर्यादा का माहौल बनाना चाहिए। जबकि फर्जी बाबा समाज को अंधविश्वास और पाखंड के जाल में फंसा रहे हैं और भोले-भाले लोगों के गुमराह कर रहे हैं।
नारायण साकार हरि खुद को परम ब्रह्म बता रहे हैं। वे कहते हैं कि वे ब्रह्मा, विष्णु, महेश हैं और जब चाहें प्रलय लाकर संसार का विनाश कर सकते हैं। वे सरकार को ऐसे 20 फर्जी बाबाओं की सूची देंगे, ताकि उन्हें महाकुंभ में जमीन और सुविधाएं देने से मना किया जा सके। – महंत हरि गिरि, महामंत्री, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.