देश

Hathras Stampede: आगरा में कल से होना है साकार विश्व हरि भाेले बाबा का सत्संग, आयोजकों ने पुलिस से ली अनुमति

इंडिया न्यूज़ (India News), Hathras Stampede: आगरा में साकार विश्व हरि भोले बाबा का 18 दिवसीय सत्संग भी प्रस्तावित है। सैंया क्षेत्र के गांवों और सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने पुलिस से अनुमति भी ले ली है।

अनुमति में शर्तें बढ़ाने की तैयारी

हाथरस में हुई घटना के बाद पुलिस अनुमति में शर्तें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मौखिक तौर पर भी अनुमति निरस्त की जा सकती है। सैंया क्षेत्र में ग्वालियर रोड स्थित नगला केसरी में 40 बीघा में मानव पावन महापर्व कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं।

आयोजकों ने यहां पंडाल लगा दिया है। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार के कार्यालय से भी कार्यक्रम की अनुमति मिल गई है। यहां भोले बाबा का सत्संग होना है।

रिसोर्ट में ठहरने की व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर दूर रोहता स्थित डब्लू रिसोर्ट में भोले बाबा के ठहरने की व्यवस्था की गई है।आयोजकों ने रिसोर्ट मालिक से यहां ठहरने के लिए दो कमरे सेवा के तौर पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा-हर कोई जानता है कि बाबा के फोटो..

रिसोर्ट मालिक राजकुमार चाहर ने बताया कि आयोजकों को 4 से 11 जुलाई तक दो कमरों की निशुल्क अनुमति दी गई है। नगला केसरी में होने वाले कार्यक्रम के लिए क्षेत्र में आमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके हैं। यहां पंडाल बन चुका है।

13 से 23 तक होना है दूसरा कार्यक्रम

दूसरा कार्यक्रम सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में जेसीबी चौराहे के पास खाली मैदान में 13 से 23 तक होना है। इसके लिए आयोजकों ने डीसीपी सिटी कार्यालय से अनुमति ले ली है। यहां सफाई का काम भी शुरू हो गया है। स्वयंसेवक यहां युद्ध स्तर पर सफाई के काम में लगे हुए हैं। वे बाबा के कार्यक्रम के लिए तिनके उठाकर सफाई कर रहे हैं। मंगलवार को भी स्वयंसेवक यहां सफाई के काम में लगे रहे।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सशर्त अनुमति दी गई है। हाथरस में हुई घटना के बाद अनुमति की समीक्षा की जाएगी। अन्य जरूरी शर्तें भी बढ़ाई जा सकती हैं।

Divyanshi Singh

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

14 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

43 minutes ago