India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Opposition Meeting, पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इस बैठक को लेकर पटना में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस भारत जोड़ने और भाजपा भारत तोड़ने वाली पार्टी है। नफरत को मोहब्बत से हटाना है।”

“कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में कहा, “कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है। देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की… भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है।”

“कांग्रेस का मतलब गरीबों लिए काम करना”

राहुल गांधी ने कहा, “पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।”

Also Read: सेना ने कुपवाड़ा में 4 आतंकियों को मार गिराया, सीमा में घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश