India News (इंडिया न्यूज),MP Crime: मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर की फिर शव को 10 महीने तक फ्रिज में छिपाकर रखा। एमपी के देवास में किराए के कमरे में फ्रिज में लाश सड़ रही थी। इस कमरे के ठीक बगल में एक और परिवार रहता था, लेकिन उन्हें इतनी भयावह घटना की भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार यानी 10 जनवरी को जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए।
कारोबारी धीरेंद्र श्रीवास्तव का देवास के वृंदावन धाम में दो मंजिला मकान है, जो पिछले छह महीने से दुबई में हैं। इस मकान में उज्जैन के इंगोरिया निवासी बलवीर राजपूत ने जुलाई 2024 में ग्राउंड फ्लोर किराए पर लिया था। इससे पहले इस मकान में संजय पाटीदार नाम का शख्स रहता था, जिसने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन दो कमरों में फ्रिज समेत कुछ सामान छोड़ गया। संजय पाटीदार ने दो कमरों में ताला भी लगा दिया था, जो अब तक नहीं खुले।
संजय पाटीदार लगातार मकान मालिक से कहता रहा कि वह जल्द ही घर खाली कर देगा और अपना सामान वापस ले जाएगा। संजय पाटीदार हर 15 दिन में सड़ते हुए शव को देखने आता था। कुछ दिनों बाद नए किराएदार बलवीर राजपूत ने मकान मालिक से अनुरोध किया कि वह उसे अपने परिवार के लिए दूसरे कमरों का इस्तेमाल करने दे। मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव सहमत हो गए और गुरुवार, 9 जनवरी को बलवीर ने ताला तोड़ा और पाया कि फ्रिज चल रहा है।उसने इसे बंद कर दिया और सोचा कि वह सुबह बाकी सामान साफ कर देगा।
शुक्रवार की सुबह तक इलाके में असहनीय बदबू फैल गई। कुछ गड़बड़ होने का आभास होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने फ्रिज खोला और उसमें सड़ती हुई लाश निकली। लाश चादर में लिपटी हुई थी। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की, जिससे उनके मुख्य संदिग्ध संजय पाटीदार की पहचान हो गई। पड़ोसियों ने पुष्टि की कि एक महिला उसके साथ रहती थी, लेकिन मार्च 2024 से उसे नहीं देखा गया था। पाटीदार ने उन्हें बताया था कि वह अपने मायके चली गई है। पुलिस ने पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान प्रतिभा के रूप में हुई है, जो पिछले पांच वर्षों से पाटीदार की लिव-इन पार्टनर थी।
बांग्लादेश ने भारत के 5 KM जमीन पर किया कब्जा?BSF के खुलासे के बाद दंग रह गए हिंदुस्तानी
इन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है HMPV वायरस, आया भयानक अलर्ट, अब तक आए इतने केस
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…