Uddhav Thackeray On RSS-BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस (RSS) को आड़े हाथ लिया है। महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने विपक्षी गठबंधन में विभाजन की अटकलों के बीच रविवार, 16 अप्रैल को नागपुर में एकता-शक्ति का प्रदर्शन किया। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान ये दावा किया कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और देश के लिए कई बलिदान दिए हैं।
“हमारा हिंदुत्व देश के लिए जीवन बलिदान है”
उद्धव ठाकरे ने कहा, “एक तरफ बीजेपी हनुमान चालीसा पढ़ती है तो दूसरी तरफ वे मस्जिदों में जाकर कव्वाली सुनते है। क्या यह उनका हिंदुत्व है? वे यूपी में जाकर उर्दू में मन की बात करते हैं। क्या यही उनका हिंदुत्व है? हमारा हिंदुत्व देश के लिए जीवन बलिदान है और उनका हिंदुत्व केवल दिखावा है।”
क्या RSS-बीजेपी गौमूत्रधारी हिंदुत्व हैं- उद्धव ठाकरे
ठाकरे ने कहा, “हर बार मुझ पर ये आरोप लगाया जाता है कि मैं कांग्रेस के साथ गया और हिंदुत्व को छोड़ दिया। क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है? क्या आरएसएस-बीजेपी ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है। उन्होंने (बीजेपी) हाल ही में संभाजीनगर में उस जगह पर गोमूत्र छिड़का जहां हमने अपनी जनसभा की थी। उन्हें कुछ गोमूत्र पीना भी चाहिए था। वे समझदार हो जाते।”