Coronavirus Spike In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर चिंता जताई है। कोरोना की स्थिति को लेकर मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।” सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से उन्होंने निवेदन किया कि अपने राज्यों में वह कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक की जाए। इस दौरान मांडविया ने 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने की भी बात की। राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से उन्होंने अस्पतालों का दौरा करने को भी कहा है।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने स्तर पर सभी तैयारियों को पुख्ता कर लें। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर कोई भी ढिलाई न बरतें।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की कोरोना आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो कि बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब 20 फीसदी ज्यादा हैं। यह पिछले 195 दिन में कोविड-19 के सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले भारत में पिछले साल 23 सितंबर को कोविड-19 के 5,383 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है।
Also Read: कनाडा में बर्फीले तूफान के कारण दो लोगों की मौत, अंधेरे में रहने को मजबूर लाखों लोग
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…