Morbi Bridge Collapsed: एक तरफ दर्द से भरा दिल दूसरी तरफ कर्तव्यपथ, पीएम मोदी ने व्यक्त की व्यथा

मोरबी/ गुजरात:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मोरबी जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस दौरान पीएम मोदी ने भावुक आवाज में कहा, ‘मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है. मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया होगा. एक तरफ दर्द से भरा दिल है तो दूसरी तरफ कर्तव्य पथ.’

नगरपालिका का बड़ा बयान

वहीं इसी बीच मोरबी नगरपालिका की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है जिसमे अधिकारी ने ये बात कही कि हमारी अनुमति के बिना पुल खोला गया.इस ब्रिज का मेंटेंनेस देखने वाली कंपनी पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज़ किया गया है.

मृतकों की संख्या बढ़ी

लगातार इस त्रासदी में मृतकों की संख्या बढ़ रही है. अब ये संख्या 141 से बढ़कर 190 के करीब हो गई है.मृतकों में 50 से ज्यादा बच्चे हैं.ये पुल पिछले 6 महीने से बंद था. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस दुख की घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल से राहत और बचाव अभियान चला रही है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद दिया जा रहा है. अस्पताल में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है जहां घायलों का इलाज चल रहा है. लोगों को कम से कम परेशानी हो, यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जा रही है.’पीएम मोदी ने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Garima Srivastav

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

13 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

43 minutes ago