India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Nawada Incident: बिहार के नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना है। दरअसल मामला ये है कि महादलित टोला पर दबंगों का आतंक देखने को मिला है। दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी है। हालांकि पुलिस 25 से 30 घरों में आग लगाए जाने की पुष्टि कर रही है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई। भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई है। इसके बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। 

क्या था पूरा मामला?

घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। देर रात तक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक पूरा मामला ये है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है। 

19 सितंबर को सस्ता हुआ Petrol-Diesel के दाम? जानें कच्चे तेल का हाल

इस मामले में तेजस्वी का आया बयान

नवादा की इस घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज। नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर। गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।’

इजरायली रक्षा मंत्री के इस बयान ने मिडिल ईस्ट में मचाया बवाल, जानिए उसने ऐसा क्या कहा जिससे थर-थर कांपेगा हिजबुल्लाह और हमास?

घटना पर नवादा एसडीपीओ का बयान आया सामने

घटना पर नवादा एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पराठे की पहले की पिटाई फिर ग्राहक को परोसा, Video को देख लोगों का भी कर दिया खाने का मन