India News (इंडिया न्यूज़), Heatwave: देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कामगारों और मजदूरों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच सवेतन अवकाश देने का आदेश दिया है।
30 मई को इन राज्यों में हो सकती है बारिश
देशवासी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है।आईएमडी ने बताया कि 30 मई को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश हो सकती है। वहीं, आईएमडी के मुताबिक वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में केरल में मानसून आ सकता है।
कई राज्यों में अलर्ट जारी
हालांकि मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों तक बिहार, झारखंड और ओडिशा में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिनों के बाद जब बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी तो स्थिति में सुधार होगा।
असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना
वहीं, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ इलाकों में 31 मई 2024 तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।असम और मेघालय में आज से 2 जून तक भारी से बहुत भारी और बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।