India News

Heatwave Alert: पूर्वी भारत में हीटवेव रहेगी जारी! यहाँ देखिए आईएमडी की रिपोर्ट – India News

India News (इंडिया न्यूज), Heatwave Alert: पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम वभाग ने आगे बोला कि अगले 5 दिनों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 23 और 24 को तमिलनाडु, 24-27 के दौरान झारखंड, बिहार, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 25-27 अप्रैल के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और 27 अप्रैल को कोंकण क्षेत्र में लू की स्थिति बानी रहेगी।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी की चेतावनी

बता दें कि, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय कर्नाटक में 27 अप्रैल तक, कोंकण, गोवा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में 26 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार और बुधवार को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा पर और बुधवार को बिहार में मौसम की ऐसी स्थिति बनी रहेगी। दरअसल, पूर्वोत्तर, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों सहित भारत के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वोत्तर असम पर स्थित है। मौसम विभाग ने कहा कि 23-29 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट गरज और बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

Lok Sabha Election 2024: अमेठी सीट पर वापसी की योजना बना रहे हैं राहुल गांधी? निवास को दिया गया नया स्वरूप-Indianews

कई इलाकों में हलकी बारिश की चेतावनी

मौसाम विभाग ने भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका जताई। विहग के अनुसार 23-26 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 23 और 24 तारीख को ओडिशा में, 23 अप्रैल को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने और तेज हवाओं (के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 24 और 27 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम एजेंसी ने कहा कि 23-25 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 23-27 तारीख के दौरान केरल और माहे में छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अल्पसंख्यक आरक्षण पर चर्चा तेज, क्या कहती है जनता-Indianews

Raunak Pandey

Recent Posts

शुभ या अशुभ क्यों आते है गाय की आंखों में आंसू? देते है इस बात का संकेत

Gay Ki Aankh Se Aansoo Aana Shubh Ya Ashubh: यदि गाय की आंखों में लगातार…

2 mins ago

अफगानिस्तान के आसमान में दिखा UFO!मिसाइल हमलें के बाद भी नहीं हुआ नष्ट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल

मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…

13 mins ago

‘कसम खाता हूं शराब पर गाने नहीं…’, दिलजीत दोसांझ को जब मिला नोटिस, तब पंजाबी सिंगर रखी ये शर्ते

Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…

18 mins ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सख्त कदम, नहीं होगी इन गाड़ियों की एंट्री, जानिए हर अपडेट

India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…

36 mins ago