Heavy Hailstorm in Saharanpur, Damage to many Crops
इंडिया न्यूज, सहारनपुर :
Heavy Hailstorm in Saharanpur, Damage to many Crops : सहारनपुर में गुरुवार रात नौ बजे करीब रात नौ बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। साथ ही भारी ओलावृष्टि शुरू हो गई। कुछ ही देर में ओलावृष्टि में सड़क से लेकर घर-आंगन में ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। ओलावृष्टि से गेहूं, आम, आलू व गोभी की फसल तहस-नहस हो गई।
15 मिनट में बिछ गई सफेद चादर Heavy Hailstorm in Saharanpur, Damage to many Crops
स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 मिनट में ही ओलावृष्टि से सड़क पर ओला की चादर बिछ गई। पेड़ों पर पत्ते तक नहीं बचे। अचानक मौसम की मार से एक बार फिर किसान बबार्दी की कगार पर पहुंच गया। पहले ही बिना मौसम की बारिश से फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है।
आम के छड़ गए बौर Heavy Hailstorm in Saharanpur, Damage to many Crops
ओलावृष्टि से आम की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बेहट फल पट्टी में आम के पेड़ों पर आए बौर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आलू और गोभी की फसल भी खराब हो गई है। आम उत्पादकों जहीर अहमद, शफीक कुरैशी, सब्जी उत्पादक किसानों अबरार अहमद, जसबीर सैनी, पवन कांबोज आदि का कहना है कि ओलावृष्टि ने भारी नुकसान किया है। इससे आम की पैदाबार घट जाएगी।
READ ALSO: Russia And Ukraine Dispute: अमेरिका समेत कई देशों में भारी पड़ रहा रूस, जानिए कैसे?
Connect With Us : Twitter Facebook