होम / इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावानी

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावानी

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 11, 2022, 9:23 pm IST

Weather Update Today: देश के मौसम का मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। तो वहीं, दक्षिण के राज्य में लगातार बारिश से लोग परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ने लगी है।

आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां बौछार पड़ने की संभावना है, वहीं दक्षिण भारत में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले तीन दिन तक स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

 

दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कल रात तमिलनाडु में जो बारिश का सिलसिला जारी हुआ वो शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला। चेन्नई के कई हिस्सों और पड़ोसी जिलों कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में श्रीलंका तट के पास बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य के कई तटीय क्षेत्रों में भी बारिश की खबरें हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक औऱ तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में अगले तीन दिन स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु सहित कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है जिसके बाद तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु में बारिश के कारण चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, थिरुवरूर, नागापट्टिनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और अरियालुर जिलों में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा पुडुचेरी में भी गुरुवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर बर्फबारी देने के बाद आगे बढ़ रहा है। उत्तर दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के कुछ भागों सहित मध्य प्रदेश तक तापमान गिराएंगी। इसके प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 1-2 दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है।

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में आज, 11 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री बना रहेगा। इसके साथ ही सुबह के वक्त कोहरा भी नजर आएगा। वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर कल शाम 7 बजे के करीब AQI 362 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एलओसी के पास 2 आतंकी ढेर- indianews
Arvind Kejriwal: केजरीवाल के साथ दिखे स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार, बीजेपी पूछ रही तीखे सवाल-Indianews
Anurag Basu की रोमांटिक फिल्म में साथ नजर आएंगे भाभी 2 और सहजादा, मेकर ने फिल्म से जुड़ा खुला राज – Indianews
Rolls Royce Phantom: नई रोल्स-रॉयस फैंटम VIII में सफर करती स्पॉट हुईं नीता अंबानी, यहां जानें कीमत से लेकर पूरी डीटेल- indianews
World Hypertension Day: अगर आप भी है हाई ब्लड प्रेशर से परेशान, तो अपना सकते ये कुछ टिप्स-Indianews
इंडस्ट्री में 15 साल पूरे होने पर डायरेक्टर Raj & DK ने मनाया जश्न, इन सेलेब्स ने लुटाया प्यार -Indianews
Mamata Banerjee का बड़ा ऐलान, इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देने का लिया निर्णय-Indianews
ADVERTISEMENT