India News (इंडिया न्यूज़), Heavy Rain Became Problem: देश के कई राज्यों में बारिश का तांडव जारी है। बारिश की वजह से लोगों को आवागमन मे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। राजधानी दिल्ली और हिमांचल प्रदेश जैसे शहरों में भारी नुकसान की खबरे सामने आ रही है। दिल्ली में हालत इतनी खराब है कि जगह – जगह सड़क टूटने से लोगों को भारी ट्रैैफिक का सामना करना पड़ रहा है। बता दें ताजा जानकारी के अनुसार रोहिणी इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। तो वहीं हिमाचल में एक ऐतिहासिक पुल ढ़ह गया है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से जारी बारिश (Rain) के बाद अब नदी नालों के ऊफान पर है। कई खौफनाक (Himachal Pradesh) वीडियो सामने आने लगे। मंडी जिले के औट में 50 साल पुराना पुल बह गया। कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी (Parvati River Kasol) में बह गई। इसी तरह कुल्लू में भी एक कार ब्यास नहीं में बही गई। कसोल में सड़क किनारे हाईवे पर यह गाड़ियां पार्क थी। मंडी के औट में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला ये 50 साल पुराना पुल बह गया है।
हिमाचल के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जलाशय के पास न जाएं क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है… सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है। तो वहीं दिल्ली में एक दिन के लिए स्कुल बंद करने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें – Canada Open 2023: सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की फैंग जी को हराया
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…