India News (इंडिया न्यूज), Delhi-NCR Rain: बुधवार की शाम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे लोगो को उमसभरी गर्मी से मिली राहत मिलने की उम्मीद है। IMD ने पहले ही बुधवार को राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। तीनों दिन बादल छाए रहेंगे। गरज वाले बादल बनने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Nauroji Nagar pic.twitter.com/T7m7cSWADC
— ANI (@ANI) July 31, 2024
आज सुबह से तेज धूप निकली हुई है, फिर कुछ देर बाद मौसम ने करवट बदला और बादल आ गए, लेकिन बारिश नहीं हुई पर शाम में दिल्ली- एनसीआर में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश से पहले उमस से लोगों का बुरा हाल है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोचिंग सेंटरों के मुद्दों के समाधान के लिए पैनल गठित करने का दिया निर्देश
IMD ने आज कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, केरल, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज ऑरेंज अलर्ट है।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.