India News

देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार आफत की बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और असम समेत देश के कई राज्यों में आज भी बारिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं है। आज सुबह मुंबई में जोरदार बारिश दर्ज की गई। जिस कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है। IMD ने उत्तराखंड, गंगीय वेस्ट बंगाल और सिक्किम के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में 204.4 mm या उससे अधिक बारिश दर्ज हो सकती है।

यूपी सहित इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, असम और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन प्रदेशों में 115-204.4 mm बारिश दर्ज की जा सकती है। भारी बारिश के कारण जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है। IMD ने बताया कि उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने और उसके बाद कम होने की आशंका है। अगले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश होगी।

14 और 17 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वतमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर 14 और 17 जुलाई को भारी बारिश होगी। वहीं दूसरी तरफ अगले 5 दिनों में उत्तराखंड में बेहद ही भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि अगले दो दिनों तक बिहार, अरुणाचल प्रदेश और असम भारी से बहुत भारी बारिश होगी। जिसके बाद कम बारिश दर्द की जाएगी। वहीं अगले 5 दिनों तक ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि मणिपुर और नागालैंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश होगी।

Also Read:

Akanksha Gupta

Recent Posts

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

5 hours ago

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…

5 hours ago

गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू ; जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…

6 hours ago