India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को लेकर अपडेट जारी किया है। सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के लिए IMD ने सोमवार को अगले पांच दिनों के लिए भारी वर्षा की संभावना जताई है। जबकि उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश को लेकर संभावना जताई है। विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में आंधी और बिजली के साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। IMD ने जानकारी दी कि उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार तक, पूर्वी राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से गुरुवार तक और उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
वहीं राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो चिलचिलाती धूूप ने दिल्लीवासियों का बुरा हाल किया हुआ। दिल्ली को अभी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। अगस्त महीना दिल्ली वालों को मई, जून की गर्मी का एहसास करा रही है। IMD के अनुसार, करीब 3 साल बाद सोमवार को अगस्त का सबसे गर्म दिन रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज यानी कि मंगलवार, 22 अगस्त और बुधवार, 23 अगस्त को दिल्ली के कुछ इलाकों मे हल्की बारिश की संभावना हैं। इस दौरान राजधानी के तापमान में हल्की गिरावट होगी।
Also Read:
Afghanistan: अफगानिस्तान में हुए बम विस्फोट दो लोगों की हुई मौत, तिपहिया वाहन में रखा था चुंबकीय बम
हिंदू परिवार में जन्मे गुरु नानक देव जी के मन में क्यों सिख धर्म स्थापना…
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…
इस साल 29 अक्टूबर को दिवाली का स्वागत समारोह लेबर सरकार के तहत उनकी हालिया…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC RO/ARO Exam Date: UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा कोल परियोजना में दर्दनाक…
पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस…