India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today, नई दिल्ली: देशभर में भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। देश की राजधानी दिल्ली में ज बुधवार, 26 जुलाई की सुबह से ही तेज बारिश दर्ज की गई है। IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश होगी। वहीं बीते दिन मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद दो पुल बह गए हैं। साथ ही कई स्थानों पर सड़कें भी टूट गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी मध्य भारत में IMD ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
बुधवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों की काफी परेशानी हो रही है। भारी बारिश के बाद दिल्ली-NCR में अलग-अलग जगहों पर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में भी बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम भारत और पूर्वी मध्य प्रदेश में 29 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है। वहीं यूपी के 30 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है। पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही अगले 36 घंटे में यूपी के अन्य जिलों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
इसके अलावा उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूएसनगर, नैनीताल, चमोली और हरिद्वार में भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या देखने को मिली। IMD ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीते दिन मंगलवार सुबह बादल फटने की वजह से कृषि भूमि और क्षेत्र के कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। अधिकारियों ने दो पुल बहने की जानकारी दी है। साथ ही कई स्थानों पर सड़क टूट गई है। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने 12 में से 8 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर 26 और 27 जुलाई को भारी से भी बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Also Read:
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…
Amity University Girl Dance Viral Video: भारत में कई प्राइवेट संस्थान हैं। उनमें से एक…
India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…
Miraculous Benefits Of Mustard Oil: सरसों का तेल एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो गठिया,…