Heavy Snowfall In Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून:
Heavy Snowfall In Uttarakhand उत्तराखंड में कल सुबह से हो रही बर्फबारी कई जगह रात को भी जारी रही। अब भी हिमपात जारी है और मौसम विभाग ने बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके कारण बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। कई जगह बर्फ में व्हीकल फंस गए हैं। ठंड में भी और इजाफा हो गया है। कई जगह तापमान शून्य पहुंच गया है। प्रशासन भी अलर्ट है और संबंधित विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की आसार जताए थे।
weather forecast Nainital
लोगों से जरूरत का सामान इकट्ठा करने की अपील
मशहूर पयर्टक स्थल नैनीताल व कुमाऊं (Nainital and Kumaon) में रात को भारी बर्फबारी हुई जिसके कारण कई घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। सड़कें बंद हैं जिसके कारण रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। मुनस्यारी और रानीखेत भी दोबारा बर्फ से पूरी तरह ढक गए हैं। अब भी राज्य में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हैं और बारिश का सिलसिला जारी है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सतर्कता बरतने के साथ लोगों से जरूरत का सामान जमा करने की अपील की है।
Also Read : Weather Forecast Today Update दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश, बढ़ी ठंड
परेशानी होने पर इन नंबरों मांगी जा सकती है मदद
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के अनुसार आज भी मौसम का हाई अलर्ट जारी है। नैनीताल-मुक्तेश्वर इलाकों में पांच फुट तक बर्फबारी का अनुमान है। बहुत जरूरी होने पर ही लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है। पर्यटकों को भी एक जगह ठहरने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल समेत पूरे मंडल में भारी बर्फबारी का अलर्ट (snowfall alert) है। कोई दिक्कत होने पर 100 नंबर या 1077 नंबर पर सहायता मांगी जा सकती है।
Also Read : Weather Update Himachal प्रदेश में फिर बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Connect With Us : Twitter Facebook